MP Board Admit Card 2022 Class 12 Download Now | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 एडमिट कार्ड जारी [ डाउनलोड करे ]

MP Board Admit Card 2022: हाल ही में मध्य प्रदेश बोर्ड ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को लेकर अपना टाइम टेबल जारी किया था. अभी वर्तमान में मध्य प्रदेश बोर्ड में अर्द्धवार्षिक परीक्षाये चल रही है जिसके चलते ही बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षाओं सम्बन्धी कुछ अपडेट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया है

. आज के इस लेख में हम मध्य प्रदेश बोर्ड के वार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी एडमिट कार्ड को लेकर करेंगे . आज के इस लेख में आपको MP बोर्ड के Admit Card के बारे में बताया जायेगा. साथ ही आपको बताया जायेगा की आप एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते है और एडमिट कार्ड [ Admit Card ] से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में पाओगे . भविष्य में मध्य प्रदेश बोर्ड के किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट [ advance education point ] को follow करे .

MP Board Admit Card 2022 Class 10 & 12 Download Now
MP Board Admit Card 2022 Class 10 & 12 Download Now
राज्यमध्यप्रदेश
बोर्ड का नाममध्य प्रदेश बोर्ड [ MP Board ]
कक्षा12
परीक्षा दिनांक17 फरबरी 2021 से शुरू
एडमिट कार्ड लिंकmpbse.mponline.gov.in
वेबसाइट होम पेजeducationlearnacademy.com

MP बोर्ड 12वी एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी [ MP Board 10th Admit Card ]

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के माह में आयोजित कराई जा रही है। एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 वीं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे हमारे सूत्रों से खबर सामने निकल कर आई है कि कक्षा दसवीं के एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

कक्षा 12वीं का जो एडमिट कार्ड जारी किया जाता है उसमें छात्र का नाम, स्कूल का नाम, परीक्षा केंद्र, माता पिता का नाम, रोल नंबर, आवेदन क्रमांक तथा समय सारणी दी रहती है। कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारी का विवरण होता है-

  • सेंटर का नाम
  • स्कूल का नाम
  • एनरोलमेंट नंबर
  • जन्मतिथि
  • विद्यार्थी का नाम
  • माता पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • टाइम टेबल

मध्य प्रदेश बोर्ड एडमिट कार्ड: जैसा की आप सब जानते है की मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं  की बोर्ड परीक्षाये फरवरी महीने में आयोजित की जा रही है. जैसा की आपको है की इस साल से पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित की जाती थी

परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस के नये वरिएन्ट को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को एक माह पहले किया जा रहा है . मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा जल्द ही कक्षा 12वीं  के एडमिट कार्ड [ MP Board Admit Card 2022 ] जनवरी के पहले हप्ते तक जारी कर दिए जायेंगे . आप एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करोगे इससे रिलेटेड सारी जानकारी नीचे दी गयी है.

How to Download MP [Madhya Pradesh] Board Admit Card 2022 [ मध्य प्रदेश बोर्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? ]

MP Board Admit Card 2022 जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश [MP Board ] बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो जाएंगी एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। एमपी बोर्ड [ MP Board ] के द्वारा जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड [ Admit Card ]जारी किए जा सकते हैं।

यदि आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड [ Admit Card Download ] करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इस स्टेप को फॉलो करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • कक्षा 10वी और कक्षा 12वीं के MP Board Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात सभी छात्र एग्जामिनेशन एनरोलमेंट [ Examination Enrollment ] फॉर्म वाली ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने कक्षा 10वी और कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड डाउनलोड [ Download Admit Card ] करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • अब सभी छात्र MP Board Admit Card 2022 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करेंगे और इसके बाद आपको आवेदन क्रमांक डालना होगा और आवेदन क्रमांक की मदद से आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

हमे आशा है की आपको इस लेख में दी गयी जानकारी से अच्छी लगी है . यदि आप मध्य प्रदेश बोर्ड की सभी जानकरी से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे . और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे .

About The Author

Hemant Singh

Hello friends, I am Hemant, Technical Writer & Co-Founder of Education Learn Academy. Talking about education, I am a student. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

Join our Telegram Chennal, you'll find something for yourself there.

Access 10 Lakh+ Premium Courses for Free!
Get our Own Exclusive Content Too.
Receive Quick Updates on the Latest Update.
Post Daily Current Affairs for All Govt Exam.